A shocking case has come to light from the Hiranandani Heritage Society present in Kandivali, Mumbai. The people of the society have alleged that they have been victims of vaccination scam. Residents have alleged that they were given spurious vaccines during the vaccination campaign on May 30. Apart from the housing society, a written complaint has now been filed by Mumbai-based Matchbox Pictures, which states that their employees have been vaccinated in the name of vaccination. There has been fraud.
मुंबई के कांदिवली में मौजूद हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि वे टीकाकरण घोटाले का शिकार हुए हैं। निवासियों ने आरोप लगाया है कि 30 मई को किए टीकाकरण अभियान के दौरान उन्हें नकली वैक्सीन दी गई।हाउसिंग सोसायटी के अलावा अब मुंबई के मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन के नाम पर उनके कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी हुई है...
#CoronaVaccine #HiranandaniSociety #Mumbai